अपराध

छठ की वेदी तोड़ने वाले चार आरोपित गिरफ्तार, मौके पर पुलिस बल तैनात गांव में शांति व्यवस्था कायम


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं हिंदू धर्म के आस्था का प्रतीक छठ माता की बेदी को मुस्लिम समुदाय द्वारा तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार नौतनवां तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीनगर के तटबंध के पास छठ पूजा की बेदी बनी हुई थी जिसके बगल में गांव के ही मोहम्मद इदरीश की भूमि है । गुरुवार को बिना पैमाइश कराए उसके चार पुत्रो ने मौके पर पहुंच कर छठ माता की बेदी को उखाड़ फेंका जिसकी  जानकारी मिलते ही गांव के हिंदू समुदाय के लोगों ने इसका विरोध करते हुए सोनौली कोतवाली पर लिखित रूप से तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस पुलिस तुरंत एक्शन में आते ही में लक्ष्मी नगर निवासी चार अभियुक्तों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाने व धार्मिक उन्माद फैलाने के प्रकरण में गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाई की है । नौतनवा सीओ आभा सिंह ने बताया कि प्रधान की मदद से टूटे हुए छठ की बेदी को बनवा दिया गया है वहीं चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल